@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

1 लकड़ी का कटोरा और बूढ़ा आदमी


5 लोगों का एक बहुत ही खूबसूरत परिवार था. बेटा, बहू, पोता-पोती और बुजुर्ग दादा जी. सभी खुशी-खुशी एक साथ रहते थे. ये परिवार हंसी खुशी समय बिताता और रोज़ाना एक रात को डिनर करता.

Image Credit-MetaAI

ऐसे ही कई दिन बीत गए बुजुर्ग दादा जी और बूढ़े हो गए, अब उनके हाथ और पैर कमज़ोर हो चुके हैं. एक दिन वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे.

Image Credit-MetaAI

कि अचानक उनके हाथ से कांच का कटोरा टूट गया, क्योंकि अब उनके इतना हिलने लगे थे कि वो कुछ नहीं संभाल करते थे.

Image Credit-MetaAI

वो बुजुर्ग आदमी के हाथों से रोज़ाना डिनर के समय कटोरा छूट जाता और ऐसे उस घर में कई बर्तन टूट गए.

Image Credit-MetaAI

अब उनके बेटा और बहू को इस बात से चिड़े से रहने लगे थे, तो बुजुर्ग पिता की ऐसी हालत देखे उनके बेटे ने एक लकड़ी का बाउल बनाया.

Image Credit-MetaAI

ये बाउल उसके अपने बूढ़े पिता को दिया और घर में एक अलग कोने में उनकी डिनर टेबल बना दी, ताकि अगली बार से उनके कांपते हाथों से खाना गिरने से मूड खराब न हो.

Image Credit-MetaAI

अपना लकड़ी का बाउल और कोने में दी गई टेबल से वो देख बुजुर्ग आदमी काफी रोया. वो जब-जब खाना खाता अपने परिवार को खुद से अलग देख उसकी आंख से आंसू गिरते.

Image Credit-MetaAI

ऐसे ही एक दिन वो बुजुर्ग आदमी चल बसा और उसके परिवार ने उसे अलविदा कर दिया. लेकिन उसकी बहू वो लकड़ी का कटोरा ढूंढने लगी, ताकि वो उसे उनकी याद की तौर पर सजा सके.

Image Credit-MetaAI

रात को खाना खाते वक्त उसने अपने बच्चों से उस कटोरे के बारे में पूछा तो उसके बेटी ने कहा कि दादा जी कटोरा उनके पास है और उन्हें एक और लकड़ी का कटोरा चाहिए.

Image Credit-MetaAI

उस शख्स ने कहा कि अब दादा जी तो नहीं है तो दूसरा कटोरा किसके लिए चाहिए, तो इस उन दोनों बच्चों ने जवाब दिया जब आप दोनों बूढ़े हो जाएंगे तो हमें भी आपको ऐसे ही कटोरे में खाना देना होगा.

Image Credit-MetaAI

ये सब सुन उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, लेकिन अब काफी देर हो चुकी थी और पछतावे के अलावा कुछ नहीं था.

Image Credit-MetaAI

Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Credit-MetaAI

और देखें

घमंडी लाल गुलाब का फूल

click here