वसंत का खूबसूरत महीना था, जंगल में हर पेड़ और पौधे पर अपने-अपने फूल और नए पत्ते आ चुके थे.
Image Credit-MetaAI
इसी में एक था, लाल गुलाब का फूल का पौधा. इस मौसम में वो भी खिल उठा और अपने आस-पास देखता रहा...उसे सभी निहार रहे थे.
Image Credit-MetaAI
उस लाल गुलाब के फूल ने अपने नज़दीकी पाइन के पेड़ से पूछा कि सारे पेड़ मुझे देख क्यों रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि मैं इस पूरे जंगल में सबसे खूबसूरत फूल हूं?
Image Credit-MetaAI
इस पर पाइन का पेड़ जवाब देता कि दूसरी ओर सूरजमुखी का फूल खिल उठा और उसने कहा कि मैं भी इस दुनिया का सबसे खूबसूरत फूल हूं.
Image Credit-MetaAI
लाल गुलाब ने कहा कि देखो जंगल में सभी मुझे कितने प्यार से देख रहे हैं, सभी को मैं इस जंगल में सबसे सुंदर लगता हूं.
Image Credit-MetaAI
गुलाब ने आगे कहा कि देखो ये कैक्टस, देखने में कितना बदसूरत है. इस पर पाइन ने जवाब दिया कि गुलाब तुम्हारे भी तने में कैक्टस की तरह कांटे हैं.
Image Credit-MetaAI
वसंत का मौसम बीत गया और जंगल में गर्मी बढ़ने लगी. पेड़-पौथे भूखे-प्यासे मुरझा रहे थे. इनमें से एक वो लाल गुलाब का फूल भी था.
Image Credit-MetaAI
लेकिन इस गुलाब ने देखा कि बहुत साड़ी चिड़िया उस बदसूरत कैक्टस के पेड़ में चोंच मार रही हैं. इतने में पाइन ने जवाब दिया कि कैक्टस के तनों में पानी होता है, ये सभी पक्षी पानी पी रहे हैं.
Image Credit-MetaAI
लाल गुलाब ये देखकर हैरान रह गया और प्यास उसे भी लगी थी. तो उसने कैक्टस से मदद मांगी और कैक्टस ने लाल गुलाब की मदद की. चिड़िया के जरिए पानी जड़ों तक पहुंचाया.
Image Credit-MetaAI
मॉरल - किसी को उसके दिखने से यानी शक्ल-सूरत से जज नहीं करना चाहिए.
Image Credit-MetaAI
Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.