7 चीज़ों को पैरों से कभी नहीं छूना चाहिए
Story created by Renu Chouhan
25/09/2025
चाणक्य नीति में आचार्य ने खास 7 चीज़ों के बारे में बताया है.
Image Credit: Unsplash
इन सातों चीज़ों के बारे में चाणक्य ने कहा है कि इन्हें कभी पैरों से नहीं छूना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
पैरों से छूने से इन सभी का अपमान माना जाता है.
Image Credit: Openart
चाणक्य नीति में आचार्य ने लिखा है "पादाभ्यां न स्पृसेदग्निं गुरुं ब्राह्मणमेव च। नैव गं न कुमारीं च न वृद्धं न शिशु तथा।।"
Image Credit: Unsplash
यानी अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गाय, कुंवारी कन्या, बूढ़ा आदमी और छोटे बच्चों को पैरों से कभी नहीं छूना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य के मुताबिक अग्नि को पवित्र माना गया है, इसीलिए उसे पैर से स्पर्श नहीं करना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
गुरु, ब्राह्मण और गाय को भी पूज्य होने के कारण पैर से छूना उचिन नहीं.
Image Credit: Unsplash
कुवांरी लड़की, बूढ़े आदमी और बच्चे भी सम्मान के पात्र होते हैं, इसीलिए इन्हें भी पैर से नहीं छूना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
और देखें
धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
Click Here