शेर कैसे बना मां दुर्गा की सवारी 

इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु होगी और 7 अप्रैल को समाप्त होगी.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

नवरात्रि के नौ दिन भक्त पूरे श्रद्धा भाव से माता के नौ स्‍वरूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. 

Image Credit: Unsplash

मां दुर्गा को उनके भक्त शेरावली भी पुकारते हैं. क्योंकि मां दुर्गा शेर पर सवार रहती हैं.

Image Credit: Unsplash

क्या आप जानते है कि शेर माता की सवारी कैसे बना. इसकी एक पौराणिक कथा है.


Image Credit: Unsplash

पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया. 


तप करने की वजह से उनका रंग सांवला हो गया. एक बार मजाक में महादेव ने कहा कि देवी आप तो काली हैं. 

Image Credit: Unsplash


Image Credit: Unsplash

माता पार्वती भगवान की इस बात से रुष्‍ट हो गईं और कैलाश पर्वत छोड़कर जंगल में चली गईं.


Image Credit: Unsplash

माता पार्वती फिर तपस्या करने लगीं. माता की तपस्या के दौरान एक शेर उनके पास पहुंचा. 


Image Credit: Unsplash

वो मां पार्वती का शिकार करने पहुंचा था, लेकिन माता तपस्या में लीन थीं. शेर वहीं बैठ गया. 


Image Credit: Unsplash

जब भगवान शिव प्रसन्न हुए और मां पार्वती को मां गौरी होने का वरदन दिया, तो माता का ये स्‍वरूप महागौरी कहलाया. 


Image Credit: Unsplash

तब माता ने देखा कि वो शेर वर्षों से वहां भूखा-प्यासा बैठा था. माता ने उसे तपस्या का फल देते हुए अपनी सवारी बना लिया.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here