नवरात्रि: घटस्‍थापना का सबसे शुभ मुहूर्त

इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

नवरात्रि के नौ दिन भक्त पूरे श्रद्धा भाव से माता के नौ स्‍वरूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. 

Image Credit: Unsplash

चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 30 मार्च, रविवार के दिन रखा जाएगा. इसी दिन कलश की स्थापना यानी घटस्‍थापना की जाएगी. 

Image Credit: Unsplash

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च सुबह 6:13 बजे से 10:22 बजे तक का होगा.


Image Credit: Unsplash

इसके बाद अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक का है. यह मुहूर्त शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्‍त्‍म माना जाता है.


घटस्‍थापना के लिए मंदिर की सफाई करें. लकड़ी की चौकी या पाटे पर लाल वस्‍त्र बिछाएं. 

Image Credit: Unsplash


Image Credit: Unsplash

मिट्टी का कलश लेकर उसमें गंगाजल भर दें. अब इसमें सिक्के डालें. नीचे जौ रखें उस पर कलश रखें. 


Image Credit: Unsplash

कलश के मुंह पर जटा वाला नारियल रखें जिस पर ऊं लिखकर कलावा बंंधा हो. अब आम के पत्‍ते रखें.


Image Credit: Unsplash

मां दुर्गा का आह्वान करते हुए कलश को मां दुर्गा के सामने रखें. एक अन्‍य मिट्टी के पात्र में जौ बो दें. पूरी नवरात्रि कलश की पहले पूजा करें.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here