ये खूबसूरत चिड़िया भी थी ब्रिटिश सरकार की गुलाम, अंग्रेज़ कराते थे ये जानलेवा काम
Story created by Renu Chouhan
30/12/2024
इस पीले रंग की खूबसूरत चिड़िया को देख किसी का भी मन पिघल जाए.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अंग्रेज सरकार इस खूबसूरत चिड़िया से भी मजदूरी कराते थे.
Image Credit: Unsplash
जी हां, ये चिड़िया कोयला खदान में काम करती थी. यहां से कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि बेहद ही डरा देने वाला जानलेवा काम करती थी.
Image Credit: Unsplash
इस खूबसूरत चिड़िया का नाम है कैनरी या कनारी, जिससे अंग्रेज कोयला खदान में जहरीली गैस ढूंढने का काम करवाते थे.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, कोयला खदानों में कई बिना गंध वाली जहरीली गैस होती हैं. इन गैस से खदानों में काम कर रहे मज़दूरों की जान भी चली जाती थी.
Image Credit: Unsplash
उनकी जान को बचाने के लिए अंग्रेज़ों ने 1896 में कैनरी से पहले चूहों का इस्तेमाल किया, क्योंकि वो भी कोयला खदान में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड का पता लगा लेते थे.
Image Credit: Unsplash
कोयला खदानों में मौजूद जहीरीली गैसों को पहचानने के लिए जानवरों का इस्तेमाल 1985 में जॉन स्कॉट हाल्डेन को सुझाया था.
Image Credit: Unsplash
लेकिन 1900 तक आते-आते यह पता लगाया गया कि कैनरी पक्षी चूहों से ज्यादा संवेदनशील है गैसों को पहचानने में.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए इसी साल से कनारी को कोयला खदानों में जहरीली गैसों के लिए छोड़ा गया, जहां ये गैस होती वहां से ये चिड़िया भाग जाती और ऐसे मजदूरों को पहले से संकेत मिल जाते थे.
Image Credit: Unsplash
लेकिन 30 दिसंबर 1986 को ब्रिटिश सरकार ने अपने देश की कोयला खदानों में जहरीली गैस पहचानने के लिए तैनात की गई कनारी चिड़िया को इस काम से हटाने का ऐलान किया और इनकी जगह बिजली से चलने वाले डिटेक्टर लगाए गए.
Image Credit: Unsplash
ब्रिटिश सरकार ने अपने यहां कोयला खदानों में जहरीली गैसों की मौजूदगी पहचानने के लिए तैनात 200 से अधिक कनारी चिड़िया को इस काम से हटाया था.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here