Budget2025: 20 साल में कितना बदला इनकम टैक्स, 1 से हुआ 12 लाख FREE
Story created by Renu Chouhan
01/2/2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 बजट पेश कर दिया है.
Image credit: PTI
इस बजट में सबकी निगाहें इनकम टैक्स पर थीं, और टैक्स पेयर्स के लिए खुशखबरी भी आई.
Image credit: MetaAI
जी हां, आप अगर अपनी सैलरी का एक बड़ हिस्सा टैक्स में भरते थे तो इस बजट में आपके लिए अच्छी खबर आई है.
Image credit: MetaAI
यानी 12 लाख तक की सैलरी वालों को टैक्स से मुक्ती मिल गई है.
Image credit: MetaAI
अगर आपकी सालाना सैलरी 12 लाख तक है, तो अब आपको कोई भी टैक्स पे करने की जरूरत नहीं है.
Image credit: MetaAI
इसी के साथ यहां समझिए कि साल 2005 से 2025 तक, टैक्स में कितनी छूट मिली.
Image credit:PTI
साल 2005 - 1 लाख, साल 2012 - 2 लाख, साल 2014 - 2.5 लाख, साल 2019 - 5 लाख...
Image credit: Unsplash
साल 2023 - 7 लाख और अब साल 2025 - 12 लाख.
Image credit: Unsplash
इसी के साथ बता दें, कि अगर आपकी सैलरी 12.75 लाख से ऊपर है तो आपको इनकम टैक्स भरना होगा.
Image credit: MetaAI
और देखें
दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स
बजट कितने तरीके के होते हैं?
बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?
सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?
Click Here