बजट में बिहार को मिले ये खास 4 तोहफे
Story created by Renu Chouhan
31/01/2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार के लिए खास घोषणाएं की हैं.
Image credit: PTI
इस बजट में बिहार के स्टूडेंट्स से लेकर किसानों तक के लिए खुशखबरी सुनाई है.
Image credit: MetaAI
मखाना बोर्ड - सबसे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि मखाना उत्पादन , विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा.
Image credit: Unsplash
IIT - आगे वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद खोले गए 5 IIT में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 छात्रों को फायदा मिलेगा.
Image credit: MetaAI
यानी बिहार में हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही IIT पटना का विस्तार होगा.
Image credit: MetaAI
एयरपोर्ट - वित्त मंत्री ने पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार करने की भी घोषणा की.
Image credit: MetaAI
खाद्य सेक्टर - वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट भी बिहार में बनेगा.खाद्य प्रसंस्करण की ट्रेनिंगी भी जाएगी.
Image credit: MetaAI
यानी बजट 2025-26 में वित्त मंत्री ने किसान, छात्र और रोजगार...तीनों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं.
Image credit: MetaAI
और देखें
दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स
बजट कितने तरीके के होते हैं?
बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?
सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?
Click Here