7 बजट-फ्रेंडली होम डेकोर आइडिया, जो घर को देंगे नया लुक

Byline Shikha Sharma

3/04/2025

घर एक ऐसी जगह होता है, जहां हम अपनी दिनभर की थकान उतारते हैं.

Image credit: Unsplash

ऐसे में ये आरामदायक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी होना चाहिए. आइए आपको बताते हैं घर को नया लुक देने के आसान तरीके.

Image credit: Unsplash

पुराने सोफे सेट को नया लुक देने के लिए नए कवर या स्लिपकवर्स यूज करें.

Image credit: Unsplash

Heading 3

पुराने फर्नीचर को नया रूप देने के लिए नए पेंट या वॉलपेपर यूज करना अच्‍छा ऑप्‍शन साबित हो सकता है.

Image credit: Unsplash

थ्रिफ्ट स्टोर्स से यूनिक और अफोर्डेबल होम डेकोर आइटम खरीदें. यह न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि यह इको-फ्रेंडली भी होते है.

Image credit: Unsplash

पुराने प्लेट्स को वॉल आर्ट में बदलें, जूट रोप से डेकोरेटिव आइटम बनाएं, या वाइन बोतल में मनी-प्‍लांट लगाना अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है.

Image credit: Unsplash

घर की चार दीवारों में से एक दीवार को अलग बनाएं. इस पर वाइब्रेंट कलर कराएं या वॉलपेपर लगाएं. आप फ्रेम्ड पिक्चर्स या आर्टवर्क भी यूज कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

आइनों का यूज करके घर को बड़ा और सुंदर बनाया जा सकता है. आइनों को स्ट्रेटेजिकली रखें, ताकि वह घर को बड़ा दिखाए.

Image credit: Unsplash

घर में न्यूट्रल कलर कराएं. वार्म लाइट्स भी घर को नया लुक देने का शानदार आइडिया साबित हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

 मोबाइल-फ्री लाइफ कैसे जिएं?

उल्‍टा पड़ा Ghibli ट्रेंड, 2 की जगह दिखे 3 हाथ, यूजर ने लिखा- 'ChatGPT-तुमसे न हो पाएगा...'

घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, बस Vastu Shastra के ये छोटे-छोटे टिप्स कर लें फॉलो 

 नए जैसा हो जाएगा आपके किचन का पुराना exhaust fan, ऐसे दूर करें इसकी चिपचिपाहट 

Click Here