01/04/2025

Story Created By: Shikha Sharma

नए जैसा हो जाएगा आपके किचन का पुराना exhaust fan, ऐसे दूर करें इसकी चिपचिपाहट

किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह फैन खाना बनाने के दौरान होने वाले धुएं और स्‍मैल को बाहर निकालता है. 

Image Credit: Unsplash

जिसके कारण इसपर चिकनाई जमने लगती है. ऐसे में अगर समय रहते इसकी सफाई न की जाए, तो ये खराब हो सकता है.

Image Credit: Pexels

आइए जानते हैं किचन के एग्जॉस्ट फैन को घर में कैसे साफ किया जा सकता है.

Image Credit: Lexica

फैन को साफ करने से पहले, इसे प्लग आउट करें. ताकि इसके अंदरूनी हिस्सों को आराम से साफ किया जा सके.

Image Credit: Lexica

फैन कवर को हटाने के लिए, आमतौर पर आपको कुछ स्क्रू को हटाना होगा.

Image Credit: Lexica

बेकिंग सोडा और लिक्विड डिश वॉश की मदद से इसके ब्‍लैड को साफ करें.

Image Credit: Lexica

सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से इसके अंदरूनी हिस्सों से धूल और ग्रीस हटाएं. अगर आप कपड़े का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह गीला न हो.

Image Credit: Unsplash

फैन ब्लेड्स को साफ करने के लिए, हमेशा सॉफ्ट कपड़ा यूज करें. माइल्ड डिटर्जेंट से भी इसे आसानी से साफ किया जा सकता है.

Image Credit: Lexica

एक बार जब आप फैन के अंदरूनी हिस्सों को साफ कर लें, तो इसे कुछ देर के लिए धूप में रख दें.

Image Credit: Lexica

और देखें

 आज का तापमान (01 April, 2025) 

 सिर्फ 8 दिन में मिर्च के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं? 

 गर्मियों में खुद को रखना है कूल, तो सिंगर-एक्‍ट्रेस Nupur Senon के टिप्‍स कर लें फॉलो 

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here