घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, बस Vastu Shastra के ये छोटे-छोटे टिप्स कर लें फॉलो
घर के पूजा स्थल को पूर्व दिशा में रखें. इससे घर में आध्यात्मिक ऊर्जा बनी रहती है.
Image Credit: Unsplash
घर का मेन गेट उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. कहा जाता है है इससे पॉजिटिव एनर्जी घर में आने लगती है.
Image Credit: Unsplash
वहीं डाइनिंग एरिया की अगर बात की जाए, तो यह दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे घर में स्वास्थ्य और समृद्धि आती है.
Image Credit: Unsplash
बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में शांति बनी रहती है.
Image Credit: Unsplash
इसी तरह बाथरूम को कभी भी किचन के सामने नहीं होना चाहिए. इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें.
Image Credit: Unsplash
घर की पूर्व दिशा में व्हाइट या येलो, दक्षिण दिशा में लाल या ऑरेंज, पश्चिम दिशा में नीला या हरा और उत्तर दिशा में सफेद या सिल्वर कलर करना शुभ माना जाता है.
Image Credit: Lexica
इसी तरह Vastu Shastra के अनुसार घर में तुलसी, नीम, के पौधे लगाने से शुभता आती है.
Image Credit: Unsplash
ड्रेसिंग टेबल को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. ध्यान रहे, इसका शीशा आपके बेड के सामने नहीं होना चाहिए.
Image Credit: Lexica
औरदेखें
सिर्फ 8 दिन में मिर्च के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
उल्टा पड़ा Ghibli ट्रेंड, 2 की जगह दिखे 3 हाथ, यूजर ने लिखा- 'ChatGPT-तुमसे न हो पाएगा...'
नए जैसा हो जाएगा आपके किचन का पुराना exhaust fan, ऐसे दूर करें इसकी चिपचिपाहट
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता