100 साल में पहली बार मिला ऐसा पक्षी, जो नर भी है और मादा भी

Story created by Renu Chouhan

30/12/2024

जी हां, आपने बिल्कुल सही पड़ा 100 सालों में पहली बार एक ऐसा पक्षी मिला है जो नर भी है और मादा भी.

Image Credit: Unsplash

इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों में भी ऐसे चमत्कार होते हैं, जैसा कि 100 साल में पहली बार साल 2023 में इस पक्षी के साथ हुआ.

Image Credit: Unsplash

इस पक्षी का नाम है हनीक्रीपर, जिसके शरीर का एक हिस्सा नर है और दूसरा मादा. ये पक्षी कोलम्बिया में पाया गया.

Image Credit: X/TheNorskaPaul

पक्षियों में ऐसी स्थिति को गायनैंड्रोमोर्फिज्म कहते हैं. इस स्थिति में 1 अंडे में 2 नूक्लिआई के मिश्रण होता है.

Image Credit: X/TheNorskaPaul

यानी जब इस पक्षी के लिंग निर्धारण की प्रक्रिया ठीक नहीं हुई, इसीलिए वो आधे नर और आधे मादा बन जाते हैं.

Image Credit: X/TheNorskaPaul

सिर्फ शरीर के अंदर से ही नहीं बल्कि इस हनीक्रीपर में लिंग का मिश्रण उसके पंखों में भी देखा गया. इसका एक तरफ पंख नीला और दूसरी तरफ से पंख हरा है.

Image Credit: Pixabay

ये सिर्फ पक्षियों में ही नहीं बल्कि कीड़े-मकौडों में भी देखा जाता है.

Image Credit: Pixabay

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here