ईशा मालवीय ने बताई समर्थ जुरेल संग ब्रेकअप करने की वजह! एक्ट्रेस ने कहा 'मेरा हर लड़के पर..' 

Story created by Aishwarya Gupta

17/05/2024

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. 

Instagram/@isha__malviya

बिग बॉस में ईशा ने अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल संग अपने लव एंगल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Instagram/@isha__malviya

ईशा पहले एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ लड़ाइयों के लिए लाइमलाइट में रहीं, फिर उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ रोमांस को लेकर सभी का ध्यान खींचा.

Instagram/@isha__malviya

शो खत्म होते ही ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के रास्ते अलग हो गए. सलमान खान का शो खत्म होते ही यूजर्स कयास लगा रहे थे कि दोनों अलग हो चुके हैं. 

Instagram/@isha__malviya

हालांकि, बाद में खुद समर्थ ने ही ब्रेकअप पर मुहर लगा दी. ब्रेकअप की पुष्टि के बाद ईशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. 

Instagram/@samarthjurel

अब ईशा मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. 

Instagram/@isha__malviya

वीडियो में एक्ट्रेस कहती नज़र आ रही हैं कि "मेरा हर लड़के पर दिल आ जाता है. लगता है मैं दिल की बहुत अच्छी हूं."

Instagram/@isha__malviya

ये फनी वीडियो शेयर करते हुए 'उडारियां' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मिल ही गया कारण."

Instagram/@isha__malviya

और देखें

'श्री रामायण कथा' रिलीज़ से पहले अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा

बीच सड़क 'मंजुलिका' बनी महिला, डरे लोग बोले- गुवाहाटी वालों सावधान हो जाओ

क्यों अब्दु ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here