19 अक्टूबर : 1993 में बेनजीर भुट्टो फिर बनीं पाकिस्तान की PM

Story created by Renu Chouhan

19/10/2024

देश-दुनिया के इतिहास में 19 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1689 में रायगढ़ के किले पर औरंगजेब ने कब्जा किया.

Image Credit : Openart

1781 में ब्रिटेन के लार्ड कॉर्नवालिस ने वर्जीनिया के योर्कटाउन में अमेरिकी जनरल जार्ज वाशिंगटन के सामने समर्पण कर दिया, जिससे अमेरिकी क्रांति का अंत हुआ और देश की आजादी का रास्ता बना.

Image Credit: Openart

1933 में बर्लिन ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने 1936 में होने वाले ओलंपिक खेलों में पहली बार बास्केटबॉल को शामिल करने का ऐलान किया.

Image Credit: Unsplash

1970 में भारत में बना पहला रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग 21 वायुसेना को सौंपा गया.

Image Credit: Unsplash

1983 में एस चंद्रशेखर ने भौतिकी के क्षेत्र में संयुक्त रूप से नोबल पुरस्कार जीता.

Image Credit: Unsplash

1987 में न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली के चलते जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई. इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ.

Image Credit: Unsplash

1993 में बेनजीर भुट्टो ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान की बागडोर संभाली.

Image Credit: X/BBhuttoZardari

2004 में केयर इंटरनेशनल के लिए काम करने वाली ब्रिटेन की एक प्रमुख कार्यकर्ता मार्गेरेट हासन का इराक में अपहरण कर लिया गया. उस वक्त वह अपने काम पर जा रही थीं.

Image Credit: Unsplash

2012 में सिएटल बेस्ड स्टारबक्स ने मुंबई की एक ऐतिहासिक बिल्डिंग में भारत का पहला कॉफी हाउस खोला.

Image Credit: Unsplash

2018 में पंजाब के अमृतसर में दशहरा के दिन रावण दहन देखने के लिए ट्रेन की पटरियों पर खड़े लोगों को पठानकोट से आ रही डीएमयू ट्रेन कुचलते हुए बढ़ गई. हादसे में लगभग 60 लोग मारे गए.

Image Credit: Unsplash

2023 में महिलाओं को शक्ति मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति देकर तमिलनाडु में क्रांतिकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करने वाले आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर का 82 वर्ष की आयु में निधन.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos

ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी नहीं होते सफल

प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?

Click Here