Story created by Renu Chouhan

13/12/2024

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 से ऐसे बदल रही है दुनिया

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ, बचपन में एक तूफान के दौरान उनकी आंखें चली गईं और धीरे-धीरे उन्हें पूरी तरह से दिखना बंद हो गया.

Image Credit: X/emilyinqatar

13/12/2024

उनकी आंखें तो चली गई लेकिन बिना आंखों के भी उन्होंने इस पूरी पृथ्वी की भविष्यवाणी कर दी.

Image Credit: NDTV

13/12/2024

यानी उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बता दिया कि आखिर इस दुनिया का अंत कब और कैसे-कैसे होगा.

Image Credit: X/emilyinqatar

13/12/2024

और आपको बता दें कि इस दुनिया के अंत की शुरुआत आने वाले नए साल यानी 2025 से ही हो रहा है.

Image Credit: Lexica

13/12/2024

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2025 से दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा और 5079 तक पूरी दुनिया का अंत हो जाएगा.

Image Credit: Unslplash

13/12/2024

यानी अगले साले से आगे आने वाले लगभग 3 हज़ार 54 सालों में पूरी दुनिया खतम.

Image Credit: Unslplash

13/12/2024

इस बीच, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा, जिससे आबादी में कमी आएगी. इसी साल इंसान टेलीपैथी (कहीं से भी दूसरों के मन की बात जानना) का विकास करेगा.

Image Credit: Unsplash

13/12/2024

इसके साथ ही 2025 में विज्ञान और टेक्नोलॉजी में बहुत विकास होगा. टेलीपैथी के साथ-साथ नैनोटेक्नोलॉजी का भी विकास होगा और मानवता पर खतरा बढ़ेगा.

Image Credit: Unslplash

13/12/2024

साल 2028 में इंसान शुक्र ग्रह पर पहुंच जाएगा और साल 2033 में ध्रुवीय बर्फ़ पिघलने से समुद्र का स्तर बढ़ेगा और दुनियाभर में गर्मी बहुत बढ़ जाएगी. साल 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.

Image Credit: Unsplash

13/12/2024

साल 2130 में एलियंस और इंसानों के बीच संपर्क स्थापित होगा. साल 2170 में वैश्विक सूखा होगा. यानी इंसान पानी-भोजन को तरसेगा.

Image Credit: Lexica

13/12/2024

साल 3005 में मंगल ग्रह पर युद्ध होगा और साल 3797 में पृथ्वी का विनाश होगा.

Image Credit: Lexica

13/12/2024

और आखिर में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 5079 में एक ब्रह्मांडीय घटना के कारण दुनिया का अंत हो जाएगा.

Image Credit: Lexica

13/12/2024

और देखें

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

Click Here