Anupama Spoiler: पाखी का होगा पर्दाफाश, टीटू और अधिक मिलकर चलेंगे बड़ी चाल

Story created by Aishwarya Gupta 

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिससे दर्शकों का ध्यान सीरियल ने खींच रखा है.

Instagram@rupaliganguly

अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी अब काफी दिलचस्प लग रही है. दोनों एक-दूसरे के लिए तड़पते नज़र आ रहे हैं. 

Instagram@rupaliganguly

बीते एपिसोड में अनुज, यशदीप और अनुपमा को उनके रेस्टोरेंट का स्टोल इवेंट में लगाने का प्रपोजल देता है, जिसे यशदीप मान लेता है.

Instagram@rupaliganguly

मीटिंग में अनुज को यशदीप और अनुपमा की दोस्ती देखकर थोड़ी जलन होती है. जिससे वह अनुपमा से जुडी पुरानी बातें सोचने लग जाता है. 

Instagram@gauravkhannaofficial

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि पाखी टीटू से बात करने उसके घर पहुंच जाती है, लेकिन टीटू उससे बात नहीं करना चाहता होता. 

Instagram@kunwar08

इस मौके पर पाखी साफ बोलती है, 'मैं यहां पर काम की नहीं बल्कि हमारे बारे में बात करने आई हूं. क्या कमी है मुझ मैं.. मैं उस लड़की से हजार गुणा अच्छी हूं. स्मार्ट हूं और खुद कमाती भी हूं.' 

Instagram@chandnibhagwanani

इस पर टीटू बोलता है, 'तुम्हारे बारे में सोचना तो तब बनता है जब मैंने तुम्हें और डिंपी को कभी कंपेयर किया हो. मैं डिंपी से प्यार करता हूं.' 

Instagram@kunwar08

ये सुनकर पाखी बौखला जाती है और बोलती है, 'मैं तुम्हारी लिए ईशानी को छोड़ दूंगी और उसे अधिक को दे दूंगी.' 

Instagram@chandnibhagwanani

पाखी की बातें सुनकर टीटू भड़क जाता है और पाखी को जाने के लिए बोल देता है. हालांकि, आखिरी पाखी टीटू को धमकी देकर जाती है कि वह उससे ही शादी करेगी. 

Instagram@kunwar08

पाखी की ये सारी बातें टीटू फोन में रिकॉर्ड कर लेता है और रिकॉर्डिंग अधिक को भेज देता है. फिर दोनों पाखी को सबक सिखाने का फैसला करते हैं.

Instagram@iamadhikmehta

और देखें

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट

जल्‍दी अमीर होने का मौका देते हैं ये राज्‍य

दो बच्चियों ने लगाई PM Modi से गुहार

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

Click Here