alejandro-garay-1RxbuMvugxk-unsplash-wdfqiazugi.jpg

Story Created By: Shikha Sharma

जल्‍दी अमीर होने का मौका देते हैं ये राज्‍य, यहां लॉटरी खेलना नहीं है जुर्म

NDTV-India-light-rguxxtjhva.png
lottery

कम समय में अमीर बनने की इच्‍छा आज हर कोई करता है. शायद यही कारण है कि आज भी कई लोग लॉटरी खेलना पसंद करते हैं.

NDTV-India-light-rguxxtjhva.png

Image Credit: Unsplash

lottery

लेकिन भारत में कुछ ही ऐसे राज्‍य हैं जहां लॉटरी खेलना अवैध नहीं है.

NDTV-India-light-rguxxtjhva.png

Image Credit: Unsplash

Arunachal Pradesh lottery

अरुणाचल प्रदेश में लॉटरी खेलना वैध है. अरुणाचल लॉटरी यहां सिंगम लॉटरी के नाम से भी फेमस है.

Credit: youtube/Arunachal Pradesh State Lottery

गोवा स्‍टेट लॉटरी निदेशालय की स्थापना 23 फरवरी, 1995 को की गई थी.

Image Credit: Unsplash

केरल ने 1967 में, जब सभी प्राइवेट लॉटरी पर बैन लगा दिया गया था, तो राज्‍य में लॉटरी शुरू की गई.

महाराष्ट्र ने जुए के माध्यम से आम लोगों को धोखा देने वाले बदमाशों को रोकने के लिए अपनी लॉटरी योजना शुरू की है.

Credit: lottery.maharashtra.gov.in

मिजोरम स्‍टेट लॉटरी पूरे देश में फेमस है. इसके टिकट अन्य राज्यों में भी आसानी से उपलब्ध होते हैं.

Image Credit: ifsl.mizoram.gov.in

नागालैंड स्‍टेट लॉटरी की स्थापना 1972 में राज्य वित्त विभाग की देखरेख में की गई थी.

Image Credit: Lotterysambad.com.in

पंजाब स्‍टेट लॉटरी निदेशालय एक साल में छह योजनाएं चलाता है, जिसके लिए महत्वपूर्ण त्योहारों पर ड्रॉ आयोजित किए जाते हैं.

Image Credit: punjabstatelottery.co.in

सिक्किम सरकार 24 लॉटरी (08 पेपर लॉटरी और 16 ऑनलाइन लॉटरी) निकाल रही है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

अमीन सयानी से जुड़े जरूरी फैक्ट्स, ऐसे शुरू हुआ था उनका सफर

दो बच्चियों ने लगाई PM Modi से गुहार, ड्राइंग बनाकर मांगा माता-पिता का जयपुर ट्रांसफर

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

Click Here