Story Created By: Shikha Sharma

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं.

Instagram/@rupaliganguly

खबरों की मानें तो मेकर्स शो से दर्शकों को बांधे रखने के लिए कई ट्विस्ट लाने पर विचार कर रहे हैं.

Instagram/@rupaliganguly

अनुपमा के पति अनुज शो में नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि दीपू और अनुपमा की दोस्‍ती से अनुज नाराज होते दिखेंगे.

Instagram/@rupaliganguly

इस बीच अनुपमा की बेटी पाखी भी हर बार की तरह अपने पैरेंट्स का जीना दूभर करने वाली है.

Instagram/@chandnibhagwanani

तपिश से वनराज की नाराजगी पाखी बर्दाश्‍त नहीं कर पा रही है. वनराज को मनाने के लिए पाखी कोई बड़ा कदम उठा सकती है.

Instagram/@chandnibhagwanani

अनुपमा का बेटा समर जिनकी शो में मौत हो चुकी है, एक बार फिर मानसिक रूप से अस्थिर किरदार के तौर पर सीरियल में वापसी कर सकते हैं.

Instagram/@rupaliganguly

अनुपमा की सास यानी बा अमेरिका जाने की तैयारियां कर रही हैं. ये देखना दिलचस्‍प होने वाला है कि बा अनुपमा से मिलने के बाद क्‍या रिएक्‍ट करने वाली हैं.

Instagram/@alpanabuch19

अमेरिका में वनराज का एक बार फिर अनुपमा से सामना होगा. ऐसे में वनराज, अनुपमा-अनुज की दूरी बढ़ाएगा या अनुज के साथ खड़ा होगा, ये देखना मजेदार होने वाला है.

Instagram/@sudanshu_pandey

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

अमीन सयानी से जुड़े जरूरी फैक्ट्स, ऐसे शुरू हुआ था उनका सफर

दो बच्चियों ने लगाई PM Modi से गुहार, ड्राइंग बनाकर मांगा माता-पिता का जयपुर ट्रांसफर

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

Click Here