Byline: Renu Chouhan

17/09/2024

5 जानवर जो खून पीकर रहते हैं जिंदा, बता सकते हैं नाम?

Image credit: iStock

अक्सर आपने देखा होगा कि आस-पास इतने कीड़े-मकौड़े होते हैं कि उनका नाम क्या है, वो क्या खाते हैं...इसकी जानकारी नहीं होती.

Image credit: iStock

क्योंकि ज्यादातर कीड़े एक-दूसरे को ही अपना भोजन बना लेते हैं, लेकिन आज आपको ऐसे 5 जानवरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खून पीना पसंद होता है.

Image credit: iStock

जी हां, ऐसे जानवर जिनका खाना ही दूसरे जीवों या फिर इंसानों का खून होता है.

Image credit: iStock

1. मच्छर - दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिनका खून इन मच्छरों ने न पिया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मादा मच्छर अंडे देने के लिए खून पीती है!

Image credit: iStock

2. चमगादड़ - खून न पिया हो लेकिन आपने इन्हें देखा जरूर होगा, ये जानवर भी पक्षियों और स्तनधारियों का खून पीते हैं. इन्हें वैम्पायर चमगादड़ भी कहते हैं.

Image credit: iStock

3. जौंक - ये कीड़े भी अपना पेट खून पीकर ही भरते हैं, ये ज्यादातर पानी में पाए जाने वाले जीवों पर चिपके रहते हैं.

Image credit: iStock

4. खटमल - जी हां, ये अगर एक काट ले तो रात की नींद उड़ जाती है, क्योंकि इसे भी खून पीना पसंद है.

Image credit: iStock

5. टिक्स - ये छोटे-छोटे कीड़े भी स्तनधारियों, पक्षियों और जमीन पर रेंगने वाले जीवों का खून पीकर जिंदा रहते हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

साल के 6 महीने नहीं दिखता यहां सूरज

सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले 5 पेड़

खजूर खाकर ही क्यों खोलते हैं रोज़ा?

Click Here