Story Created By: Renu Chouhan

सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले 5 पेड़

Image Credit: Pixabay

पेड़ हमारे आज और कल के भविष्य के लिए कितने जरूरी हैं, इस बात को समझाने की जरूरत नहीं है.

बस जरूरत है कि कैसे इन्हें और लगाया जाए और मौजूदा पेड़ों को बचाया जाए.

Image Credit: Pixabay

Image Credit: Pixabay

और इसके लिए अपनी लिस्ट में इन 5 पेड़ों के नाम जरूर रखें, क्योंकि ये पांचों पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं.

यहां आपको इन्हीं पांचों पेड़ों के बारे में बता रहे हैं, तो आगे से अगर ये पेड़ दिखें तो इनकी छाया में जरूर बैठ जाएं.

Image Credit: Pixabay

1. पीपल - यह पेड़ दिन-रात लगातार ऑक्सीजन छोड़ता है, इसलिए इसे 'दिन-रात का देवता' भी कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

2. नीम - नीम का पेड़ न केवल ऑक्सीजन का एक अच्छा स्रोत है बल्कि यह कई औषधीय गुणों वाला भी है.

Image Credit: Pixabay

3. बड़ - सिर्फ अपनी विशाल छतरी के लिए ही नहीं बल्कि ये पेड़ काफी मात्रा में ऑक्सीजन भी छोड़ता है.

Image Credit: Pixabay

4. आम - सिर्फ मीठे-मीठे फल ही नहीं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है.

Image Credit: Pixabay

5. अशोका- ये पेड़ और इसकी सिर्फ दिखने में ही सुदंर नहीं, बल्कि अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन भी देता है.

Image Credit: Unsplash

आप अगर नोटिस करेंगे तो आपको अपने आस-पास ये ही पेड़ ज्यादा दिखेंगे, क्योंकि इनकी ऑक्सीजन ज्यादा देने की वजह से ही रोड के किनारे ये पेड़ ज्यादा मात्रा में लगाए जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

साल के 6 महीने नहीं दिखता यहां सूरज

Click Here