Story created by Renu Chouhan

दिखे चीते सा लेकिन है बिल्ली, पेड़ों पर चढ़ने में माहिर...बताओ कौन?

Image Credit: Pixabay

ये जानवर दिखता बिल्ली की तरह है लेकिन साइज़ में ये बिल्ली से थोड़ा बड़ा होता है.

Image Credit: Pixabay

और इसकी ज्यादातर तस्वीरें आपने पड़े पर चढ़ते हुए ही देखी होंगी.

Image Credit: Pixabay

क्योंकि बिल्ली की तरह दिखने वाले इस जानवर को पेड़ पर देखने लोगों के लिए भी काफी हैरान करने वाला नज़ारा होता है.

Image Credit: Pixabay

इस जानवर का नाम अभी तक नहीं बता पाएं तो एक हिंट और कि ये बहुत ही ऊंची छलांग लगा सकते हैं.


Image Credit: Pixabay

बता दें, ये जानवर और कोई नहीं बल्कि तेंदुआ है. जो कि 56 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं.


Image Credit: Pixabay

तेंदुए को एक तेज़ और शक्तिशाली बिल्ली भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसके पंजे और दांत बिल्ली से काफी तेज़ होते हैं.


Image Credit: Pixabay

तेंदुए को अंग्रेज़ी में लेपर्ड कहते हैं. कुछ लोग इसे पैंथर समझते हैं, लेकिन बता दें कि दोनों ही बिल्लियों के ही परिवार से हैं.


Image Credit: Pixabay

बस फर्क है शरीर के बनावट का, पैंथर वजन और शरीर में तेंदुए से ज्यादा बड़े होते हैं.


Image Credit: Pixabay

तेंदुए के शरीर पर काले धब्बे होते हैं, वहीं पेट की तरफ से इनके बाल सफेद होते हैं.

और देखें

चाणक्य ने बताया आखिर कैसे लोग हमेशा खुश रहते हैं

100 रुपये में आप क्या-क्या खा सकते हैं?

आखिरी मुगल बादशाह कौन था

कचरा नहीं, चांदी चमकाने की जबरदस्त चीज़ है ये

Click Here