जब बात स्ट्रीट फूड खाने की आए तो लिस्ट में कोई कमी नहीं होने वाली, बस जरूरत है एक बढ़िया चाट-चौपाटी की.
Image Credit: Unsplash
जहां पहुंचकर आप सिर्फ 100 से भी कम में अपना पेट आराम से भर सकते हैं, तो चलिए देखते हैं 100 रुपये में क्या-क्या खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
मोमोज़ - आप भारत के किसी भी मोमो शॉप या ढेले पर जाएंगे, आपको वहां 100 से कम में आराम से मोमोज़ मिल जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
गोल गप्पे - आज भी मार्केट में 20 के 4 या 5 गोल गप्पे या पानी पुरी आ जाते हैं, यानी 100 रुपये में भरपेट मज़ा.
Image Credit: Unsplash
फ्राइज़ - आजकल मोमोज़ की दुकानों पर भी फ्रेंच फ्राइज़ मिल जाते हैं, इसमें चाटमसाला डालकर खाएं ये बहुत टेस्टी लगते हैं. 100 रुपये में तो काफी सारे आ जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
चाऊमीन - ये भी 100 रुपये में आपको 1 प्लेट या उससे कम आ जाएंगी, और ये गरमा-गरम बहुत ही टेस्टी लगती हैं.
Image Credit: Pixabay
कचौड़ी - आलू के साथ कचौड़ी या फिर कढ़ी के साथ, ये दोनों के साथ ही बहुत ही कमाल लगती है. और 100 रुपये में ये 2 से 3 आ जाएंगी.
Image Credit: Unsplash
टिक्की चाट - करारी आलू की टिक्की, उस पर हरी चटनी, लाल सौंठ और दही के साथ प्याज़, टमाटर और नमकीन...आ गया न मुंह में पानी!
Image Credit: Pixabay
छोले-कुल्चे - दिल्ली वालों के फेवरेट टेस्टी से टेस्टी छोले-कुल्चे 100 रुपये में अच्छे खासे आ जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
छोले-भटूरे - अब छोले का नाम आया है तो भटूरों को कैसे भूल सकते हैं, आज भी ये बाज़ारों में 100 रुपये से कम में मिल जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
सैंडविच और बर्गर- मार्केट में तरह-तरह के सैंडविच और बर्गर मिलते हैं वो 100 रुपये से कम दाम में.
Image Credit: Unsplash
पिज्जा - जी हां, 100 रुपये में एक मिनी पिज्जा भी आ सकता है.
औरदेखें
कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?