11 अक्टूबर : 82 वर्ष के हुए 'एंग्री यंगमैन' अमिताभ बच्चन

Story created by Renu Chouhan

11/10/2024

देश दुनिया के इतिहास में 11 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1737 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में भीषण समुद्री तूफान से छोटे बड़े सैकड़ों जहाज और छोटी नौकाएं तबाह हो गईं. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तूफान में तीन हजार लोगों के मारे जाने की बात कही. हालांकि अपुष्ट सूत्रों ने मरने वालों की तादाद कहीं ज्यादा बताई. तूफान की तारीख को लेकर भी विवाद रहा.

Image Credit: Pixabay

1902 में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिक नेता और लोकनायक के नाम से पुकारे गए जयप्रकाश नारायण का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1923 में विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ हरीश चंद्र का जन्म. उन्होंने आधुनिक गणित की एक छोटी शाखा पर काम किया और उसे इस हद तक विकसित कर दिया कि दुनियाभर के गणितज्ञ उस शाखा की ओर आकर्षित हुए.

Image Credit: Pixabay

1942 में हिंदी सिनेमा के युग पुरुष अमिताभ बच्चन का जन्मदिन.

Image Credit: X/SrBachchan

1987 में भारतीय शांति सेना ने श्रीलंका में ‘ऑपरेशन पवन' शुरू किया. इसका उद्देश्य जफना को लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम के कब्जे से मुक्त कराना था.

Image Credit: Unsplash

2000 में इंटरनेशनल वुमन आफ द ईयर एसोसिएशन ने अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला रूस की वालेंतिना वी तेरेशकोवा को ग्रेटेस्ट वुमन एचीवर आफ द सेंचुरी अवार्ड देकर सम्मानित किया.

Image Credit: Unsplash

2002 में अमेरिकी कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित कर तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को इराक के खिलाफ बल प्रयोग के लिए व्यापक अधिकार दिए.

Image Credit: X/GeorgeHWBush

2005 में तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे.

Image Credit: Unsplash

2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर की घाटी में चली पहली रेलगाड़ी को कोनौगांव स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Image Credit: NDTV

2022 में नासा का अंतरिक्ष यान डार्ट करीब 1.10 करोड़ किलोमीटर दूर 22,500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डिमोरफोस नामक यान क्षुद्र ग्रह से टकराने के साथ उसकी कक्षा बदलने में सफल रहा.

Image Credit: Unsplash

2023 में इज़राइली हमलों में गाजा के इलाके खंडहर बने, ईंधन के अभाव में इकलौता बिजली संयंत्र बंद.

Image Credit: PTI

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos

बुजुर्ग गांधी नहीं देखें बचपन से जवानी तक की Photos

महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल

Click Here