भारत की धरती के बारे में कमाल की 7 बातें
Story created by Renu Chouhan
22/04/2025
1. भारत की धरती पर मौजूद है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, जो 19,024 फीट की ऊंचाई पर है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. भारत में 8 तरह की मिट्टियां पाई जाती हैं, इसीलिए यहां चावल से लेकर कपास तक सभी वरायटी की फसल होती है.
3. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा उपजाऊ मैदान है, गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान इसमें से एक है.
Image Credit: Unsplash
4. भारत की धरती में कोयला, लोहा, सोना, बॉक्साइट, और कई खनिज झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक जैसे राज्यों में पाए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. भारत में ही अरावली पर्वत श्रंखला मौजूद है, जो दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है.
Image Credit: Unsplash
6. भारत में धरती के नीचे हजारों गर्म पानी स्रोत भी हैं. मणिकरण (हिमाचल), ताप्ती, बकरेश्वर और गारमुर जैसे स्थानों में प्राकृतिक गर्म पानी के झरने मिलते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. भारत की धरती में चुंबकीय शक्ति भी मिलती है. लद्दाख में इस जगह को मैग्नेटिक हिल कहते हैं, जहां गाड़ियां अपने आप ऊपर चढ़ती नज़र आती हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, एवरेस्ट से भी ऊपर
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?
पपीते के बीज को कैसे इस्तेमाल करें?
Click Here