करवाचौथ के लिए खूबसूरत आल्ता डिज़ाइन्स, पहले देखें नहीं होंगे आपने

Story created by Renu Chouhan

19/10/2024

करवाचौथ ही नहीं भारतीय महिलाओं में हर तीज त्यौहार पर मेहंदी और आल्ता लगाने की परंपरा रही है.

Image Credit: Instagram/anu_chinha

लेकिन इंटरनेट पर मेहंदी के डिज़ाइन्स को बहुत सारे हैं, लेकिन आल्ता के डिज़ाइन्स कम मिलते हैं.

Image Credit: Insta/swati_halder58

इसीलिए आज आपको यहां खास करवाचौथ के लिए आल्ता डिज़ाइन्स शेयर कर रहे हैं, जो आपको पसंद आएंगे.

Image Credit: Instagram/ig_maman06

इस आल्ता डिज़ाइन में आउटर लेयर सीधी ना करके ऐसा डिज़ाइन दिया गया है, ऊपर सफेद कुमकुम और भी खूबसूरत लग रही है.

Image Credit: Instagram/tanisha5145

आल्ता और सफेद कुमकुम का खूबसूरत कॉम्बो.

Image Credit: Instagram/samimas_bridal_makeup

सिर्फ आल्ता से आप ये खूबसूरत डिज़ाइन बना सकती हैं.


Image Credit: Instagram/sara_sart.minimine

आल्ता का ये सबसे आम और आसान डिज़ाइन है.

Image Credit: Instagram/sardar_mohuya_5

और ये डिज़ाइन भी सफेद कुमकुम के साथ बढ़िया लगने वाला है.

Image Credit: Instagram/sardar_mohuya_5

और देखें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

करवाचौथ पर चांद-सा चमकेगा चेहरा, एक बार लगा लें शहनाज हुसैन का ये सीक्रेट फेस मास्क

करवाचौथ पर आपके बालों से हटेंगी नहीं नज़रें, अगर कर लेंगी ये 1 काम

करवाचौथ के लिए खास 8 मेकअप Tips, रेडी होने से पहले पढ़ लें एक बार

Click Here