Byline: Renu Chouhan

16/10/2024

करवाचौथ पर चांद-सा चमकेगा चेहरा, एक बार लगा लें शहनाज हुसैन का ये सीक्रेट फेस मास्क

Image credit: Shahnaz husain

हर महिला करवाचौथ के दिन चांद सी खूबसूरत लगना चाहती है, इसीलिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने आपके लिए शेयर किया इंस्टेंट ग्लो फेस मास्क.

Image credit: Unsplash

ये इंस्टेंट ग्लो फेस मास्क घर में मौजूद सामानों से ही बन जाएगा यानी आपको बाहर अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हज़ारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं.

Image credit: Unsplash

 1 - शहद और योगर्ट मास्क - इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ शहद और दही दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करना होगा.

Image credit: Unsplash

फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाना होगा. क्योंकि शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ तो वहीं दही से स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करता है.

Image credit: Unsplash

2. दूध और हल्दी - अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस फेस मास्क को लगाएं. इसके बनाने के लिए 2-3 चम्मच दूध में चुटकीभर हल्दी डालें. फिर अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें.

Image credit: Unsplash

जहां हल्दी चेहरे को दाग-धब्बों से बचाएगी वहीं, दूध से बिना चिपचिपी हुए स्किन मॉइश्चराइज़ होगी.

Image credit: Unsplash

अपनी स्किन टाइप के मुताबिक इन फेस माक्स को लगाएं और लगाने के 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

Image credit: Unsplash

आप देखना इससे कुछ ही मिनटों में आपके चेहरे पर बढ़िया ग्लो आ जाएगा.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

शादी नहीं अब तलाक वाली 'मेहंदी' का है ट्रेंड, देखें ये तस्वीरें

'आपका बुरा करने वाला ही करता है आपसे मीठी बातें'

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

Click Here