Story created by Renu Chouhan

Free में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख बढ़ी

Image Credit: Instagram/aadhaar_official

अगर आपका आधार कार्ड अभी तक अपडेट नहीं हुआ तो बता दें कि सरकार ने डेडलाइन बढ़ा दी है.

Image Credit: Instagram/aadhaar_official

जी हां, अभी तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीफ 14 सितंबर थी.

Image Credit: Instagram/aadhaar_official

लेकिन अब आप सभी लोग 14 दिसंबर तक अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर पाएंगे.

Image Credit: Instagram/aadhaar_official

बता दें जिनका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया है उन्हें अपना कार्ड अपडेट कराने की जरूरत है.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

इसके लिए आपको सिर्फ UIDAI वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाना है, उसके बाद अपनी भाषा चुननी है.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

फिर My Aadhaar के ऑप्शन को चुनने के बााद Update Your Aadhaar को चुनना है.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

इसके बाद आपको अपना UID नंबर डालकर कैप्चा कोड लिखना है, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

इस OTP को डालकर login करना है, फिर अपनी डिटेल जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख आदि भरना है.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

इसके बाद नई जानकारी भरनी है, फिर सबमिट पर क्लिक करके वहां बताए गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

आखिर में Submit Update Request पर क्लिक करना है, आपको Update Request Number (URN) मोबाइल पर आ जाएगा.


Image Credit: Instagram/aadhaar_official

इससे आप अपनी इस रिक्वेस्ट को ट्रैक कर पाएंगे.

और देखें

इन 10 चीज़ों के हिंदी नाम आप बता नहीं पाओगे

चाइनीज़ लहसुन क्या है और कैसे पहचाने इसे?

सिर्फ इन लोगों को जीवन में मिलती है सफलता

13 तारीख के साथ शुक्रवार...क्यों माना जाता है अशुभ?

Click Here