Story Created By: Renu Chouhan

सिर्फ इन लोगों को जीवन में मिलती है सफलता

Image Credit: Unsplash

इस बात में कोई शक नहीं कि अगर आपको जीवन में सफल होना है तो एक बार चाणक्य नीति जरूर पढ़ी जाए.

क्योंकि चाणक्य नीति में लाइफ की हर सिचुएशन के सवालों और जवाबों के बारे में बताया गया है.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

आज आपको इसी नीति में लिखे गए एक कोट के बारे में यहां बता रहे हैं जिसमें चाणक्य ने बताया है कि आखिर जीवन में कौन व्यक्ति सफलता पाता है.

परीक्ष्यकारिणी श्रीक्ष्वरं तिष्ठति...चाणक्य नीति में ये वाक्य लिखा गया है.

Image Credit: Openart

जिसका अर्थ है कि भली प्रकार सोच-विचारकर तथा अवसर को पहचानने के बाद जो व्यक्ति कार्य करता है, उसे ही सफलता प्राप्त होती है.

Image Credit: Unsplash

इसे आसान भाषा में समझें तो जो इंसान लाइफ में आने वाले अवसरों को पहचान लेता है और सोच-समझकर एक्शन लेता...उसे सक्सेस जरूर मिलती है.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आप भी मौकों को पहचानें और सोच-समझकर एक्शन लें, फिर देखें आपको लाइफ में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

Image Credit: Unsplash

ये है दुनिया का आखिरी रोड

Click Here