बेटे को दें गणेश जी के 7 यूनिक नाम, जानें मतलब

Story Created By: Arti Mishra

गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है. यह पर्व प्रथम पूजनीय देव गणेश जी को समर्पित होता है. इनके कई नाम हैं.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

अगर आप अपने बेटे का नाम दे रहे हैं, तो आज हम आपको गणेश जी के 7 यूनिक व मॉर्डन नाम बताएंगे, जिन्हें आप अपने बेटे को नाम दे सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

मान्यता है कि भगवान गणेश के नाम पर बच्चों के नाम रखने से उन्‍हें आजीवन गणेश जी की कृपा प्राप्‍त होती है.

Image Credit: Unsplash

आप अपने बेटे का नाम शाश्वत रख सकते हैं. इसका अर्थ है कि जो कभी खत्म न हो या जिसे कभी कोई मिटा न सके.

Image Credit: Unsplash

तक्ष नाम भी गणेश जी का नाम है. इसका अर्थ है कि मजबूत या शक्ति को प्रदर्शित करने वाला.

Image Credit: Unsplash

अथर्व, यह चार वेदों में से एक वेद का नाम है, जो भगवान गणेश से भी जुड़ा है. इसका अर्थ है सभी बाधाओं से लड़ने वाला ईश्वर.

Image Credit: Unsplash

विनायक, यह नाम बप्पा का ही है. इस नाम का अर्थ है 'बाधा हटाने वाला'.

Image Credit: Unsplash

सिद्धेश भी गणेश की का एक नाम है. यह काफी यूनिक नाम है. इस नाम का अर्थ है सबसे बड़ा देवता.

Image Credit: Unsplash

भगवान गणेश के कई नामों में शार्दुल भी एक नाम है. इस नाम का अर्थ है सर्वोपरि और सभी देवताओं का राजा.

Image Credit: Unsplash

अपने बेटे का नाम विश्वक भी रख सकते हैं. इसका अर्थ है, जो पूरे विश्व का कोषाध्यक्ष हो.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here