विदेशी लड़की से शादी करने वाले इंडियन क्रिकेटर्स
image credit: Instagram/natasastankovic__ विदेशी लड़की से शादी
टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने विदेशी लड़कियों से शादी रचाई है. इनमें से कुछ के तलाक भी हो गए हैं.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी.
हार्दिक पांड्या
Instagram/ natasastankovic__/hardikpandya93 दोनों को एक बेटा हुआ. लेकिन शादी के करीब 4 साल में ही यह रिश्ता टूट गया.
तलाक
image credit: Instagram/hardikpandya93 image credit: Instagram/safamirza_official इरफान पठान
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 को सऊदी अरब की खूबसूरत मॉडल सफा बेग से शादी की थी.
Heading 3
10 साल छोटी
सफा उम्र में इरफान पठान से करीब 10 साल छोटी हैं. सफा ने शादी से पहले काफी मॉडलिंग की है.
image credit: Instagram/safamirza_official युवराज सिंह
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच हैं, जो ब्रिटिश मॉडल व एक्ट्रेस रही हैं.
image credit: Instagram/hazelkeechofficial शादी और बच्चे
हेजल एक एक्ट्रेस हैं. दोनों ने 30 नवंंबर 2016 को शादी की थी. 2022 में ओरियन का जन्म हुआ.
image credit: Instagram/hazelkeechofficial शिखर धवन
शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा एंग्लो ब्रिटिश हैं.
image credit: Instagram/aeshadhawan.club तलाक
हालांकि 2021 में आयशा और शिखर धवन का तलाक हुआ था. दोनों का एक बेटा है.
image credit: Instagram/aeshadhawan.club विदेशी है रूमर्ड GF
वर्तमान में उनका नाम सोफी शाइन के जोड़ा जा रहा है, जो आयरलैंड की रहने वाली हैं.
image credit: Instagram/sophieshine93 और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें