श्रीकृष्‍ण के प्रिय 5 फूल 

Story Created by: Arti Mishra

हिंदू धर्म में बिना फूलों के कोई भी पूजा सफल नहीं मानी जाती है. सभी देवी-देवताओं के प्रिय फूल बताए गए हैं.

Image Credit: Pexels

भगवान कृष्‍ण के भी प्रिय फूल हैं. इनका इस्तेमाल श्रीकृष्ण की पूजा में करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Image Credit: Pexels

​वैजयंती के फूलों की माला भगवान कृष्ण धारण करते थे. यह फूल उन्हें प्रिय है. इसे सौभाग्य का प्रतीक माना गया है.

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

​पारिजात ​​फूल दिव्य माना जाता है. इसके सफेद फूल बहुत सुगंधित होते हैं और ये रात में खिलते हैं. इन्‍हें भगवान कृष्‍ण की पूजा में प्रयोग किया जाता है.

Image Credit: Pexels

​कमल के फूल भगवान कृष्ण को अत्यंत प्रिय हैं. भगवान विष्‍णु को अक्सर हाथ में कमल लिए हुए दिखाया जाता है.

Image Credit: Pexels

इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण को कुमुद, करवरी, पलाश, मालती के फूल प्रिय बताए गए हैं. 

Image Credit: Pexels

 गुलाब के फूलों से भी भगवान कृष्‍ण का मनोरम श्रृंगार किया जाता है. इसे पूजा में भी प्रयोग कर सकते हैं. 

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Image Credit: Pexels

Click Here