स्‍मार्टफोन के 10 फीचर, जिन्‍हें लोग नहीं जानते

Image Credit: Unsplash

Story created by: Arti Mishra

1- गूगल लेंस: स्मार्टफोन में यह कमाल का फीचर है. इसकी मदद से किसी चीज की पहचान कर सकते हैं, या उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

2- स्क्रीन पिनिंग: यह सुरक्षा फीचर है. इससे ऐप को लॉक करके किसी को भी फोन दे सकते हैं. इससे सामने वाला आपके फोन के ऐप नहीं खोल पाएगा.

Image Credit: Unsplash

3- डू नॉट डिस्टर्ब: जब आप मीटिंग में हों या सो रहे होते हैं, तो यह फीचर नोटिफिकेशन व कॉल्स को साइलेंट कर देता है. इसका शॉर्ट फॉर्म DND है.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

4- वाई-फाई शेयरिंग क्यूआर कोड: इसकी मदद से आप वाई-फाई का पासवर्ड टाइप किए बिना दूसरों से शेयर कर सकते है. ये टाइम को बचाता है.

Image Credit: Unsplash

5- सिस्टम या ऐप क्लोनिंग: इस फीचर की मदद से आप स्मार्टफोन में दो-दो फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अकाउंट चला सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

6- वन हैंड मोड: इस फीचर से आप फोन को एक हाथ से चला सकते हैं. यह फीचर डिवाइस के स्क्रीन को छोटा कर देता है, जिससे आसानी से कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7- स्मार्ट लॉक: आप फोन को लॉक और अनलॉक करने से परेशान हैं, तो ये फीचर आपके भरोसेमंद लोकेशन या डिवाइस पर लॉक लगा सकता है या हटा सकता है.

Image Credit: Unsplash

8- नोटिफिकेशन हिस्ट्री: अगर आपने कोई नोटिफिकेशन स्किप कर दिया, तो इसे दोबारा पाने के लिए सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाएं, यहां से 24 घंटे की नोटिफिकेशन मिल जाएगी.

Image Credit: Unsplash

9- आई कम्फर्ट मोड:  यह फीचर आंखों की थकावट कम करता है और रात में स्क्रीन देखना आसान बनाता है.

Image Credit: Unsplash

10- डिजिटल वेलबीइंग: यह एक ऐसी सेटिंग है, जो फोन के यूज को ट्रैक और ऐप्स पर टाइम लिमिट लगाने में मदद करता है.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए क्‍या करें? 

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here