एल्विश यादव ने क्यों उड़ाया चुम दारंग का मजाक? कमेंट कर जमकर हो रहे है ट्रोल
Byline: Aishwarya Gupta
07/02/2025
'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर युट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
Instagram@elvish_yadav एल्विश यादव का बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. लेकिन कभी-कभी उन्हें विवादों का सामना भी करना पड़ता है.
Instagram@elvish_yadav अब हाल ही में युट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.
Instagram@elvish_yadav दरअसल एल्विश यादव ने 'बिग बॉस 18' में नजर आईं कंटेस्टेंट चुम दारंग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद यूजर्स उनको अपनी शब्दों पर कंट्रोल करनी की सलाह दे रहे हैं.
Instagram@chum_darang वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश अपने दोस्त और 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते नजर आए.
Instagram@elvish_yadav इसी दौरान एल्विश ने चुम दरांग को रोस्ट करते हुए कहा 'करण को जरूर कोविड रहा होगा, क्योंकि चुम दरांग किसे पसंद आ सकती है? इतना खराब टेस्ट किसी का कैसे हो सकता है?'.
Instagram@chum_darang इतना ही नहीं, उन्होंने चुम पर कमेंट करते हुए कहा, 'नाम चुम है और काम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में किया है'.
Instagram@chum_darang इस वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश को बाकी यूजर्स के साथ-साथ खुद उनके फैंस भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Instagram@elvish_yadav और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here