टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
12/01/2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी के फेमस स्टार्स शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Instagram@therealkushaltando
शिवांगी और कुशाल की मुलाकात ‘बारसातें: मौसम प्यार का' के सेट पर हुई थी और फिर वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. उन्हें शहर में अक्सर एक साथ देखा जाता है.
Instagram@therealkushaltando
ख़बरों के मुताबिक, अब शिवांगी जोशी हाल ही में कुशाल टंडन के गुरुग्राम, हरियाणा स्थित रेस्टोरेंट के लॉन्च पर उनके साथ पार्टी करती हुए नजर आईं.
Instagram@therealkushaltando
इस इवेंट से आए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शिवांगी और कुशाल को एक साथ डांस करते और पार्टी करते देखा गया.
Instagram@therealkushaltando
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ जमकर तस्वीरें और वीडियो बनाते दिखें. वहीं, वे स्टाइलिश पार्टीवियर में नजर आए.
Instagram@therealkushaltando
शिवांगी और कुशाल को एक-साथ कई ट्रिप्स पर भी साथ देखा गया है. आए दिन दोनों की स्पॉटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
Instagram@therealkushaltando
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिवांगी जोशी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी भूमिका से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. वह ‘बालिका वधू' और ‘बेबाकू' जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं.
Instagram@shivangijoshi18
दूसरी ओर, कुशाल टंडन को ‘बेहद', ‘बेबाकी', ‘एक हजारों में मेरी बहना है' समेत कई फेमस टीवी शोज में देखा गया है.
Instagram@therealkushaltando
औरदेखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!