Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द

Byline: Aishwarya Gupta

31/12/2024

हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने काम के दम पर हर जगह अपनी खास पहचान बनाई है. 

Instagram@realhinakhan

यह कहना गलत नहीं होगा कि हिना खान के लिए साल 2024 दुखों से भरपूर रहा, क्योंकि इसी साल उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ. 

Instagram@realhinakhan

अपने दर्द के बीच हिना बीते दिन अबु धाबी में विंटर वेकेशन मनाने के लिए पहुंची थीं. वहां उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेट किया और अपना फेवरेट फूड भी इंजॉय किया. 

Instagram@realhinakhan

हिना खान की वेकेशन की तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आई. साथ ही सभी तस्वीरों में एक्ट्रेस की खुशी देखने वाली थी. 

Instagram@realhinakhan

वहीं, अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसे देख फैंस इमोशनल होते नज़र आए. 

Instagram@realhinakhan

तस्वीर में उनका 'नो मेकअप' लुक दिख रहा है. वहीं, बिना मेकअप के उनके चेहरे पर बीमारी का असर साफ नजर आ रहा है. 

Instagram@realhinakhan

इस पोस्ट को देख लोग एक्ट्रेस के दर्द का अंदाजा लगा सकते हैं. तस्वीर में हिना खान की पलकों और आईब्रो के बाल हलके होते दिख रहे हैं.

Instagram@realhinakhan

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नो फिल्टर, सिर्फ प्यार'. इसका मतलब ये है कि उन्होंने अपने फैंस से भी सिर्फ प्यार की कामना की है.

Instagram@realhinakhan

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने फिर की सारी हदे पार, इस कंटेस्टेंट के साथ हुई बिग फाइट, क्या हो सकता है एविक्शन? 

Click Here