Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त की हत्या के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है.
आलिया अपनी बहन नरगिस के साथ न्यूयॉर्क के क्वींस में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं.
आलिया और नरगिस दोनों के पिता पाकिस्तानी मोहम्मद फाखरी और मां चेक की मैरी फाखरी हैं.
आलिया और नरगिस के माता-पिता का बचपन में ही तलाक हो गया था.
43 वर्षीय आलिया फाखरी पर आरोप है कि उन्होंने 23 नवंबर को क्वींस में एक घर के गैरेज में
आग लगा दी.
इस आग में उनके 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी दोस्त अनास्तासिया एटिएन (33) की मौत हो गई.
आलिया की मां मैरी ने सभी आरोपों के बावजूद अपनी बेटी का बचाव किया. उनके मुताबिक वह एक केयरिंग लड़की है वह ऐसा अपराध नहीं कर सकती.