Byline: Aishwarya Gupta

'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी! 

10/01/2025

'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

Instagram@anjimaxuofficially

अंजलि अरोड़ा रियलिटी शो लॉकअप का हिस्सा रहे चुकी हैं. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 

Instagram@anjimaxuofficially

अंजलि अरोड़ा आकाश सनसनवाल को डेट कर रही हैं. इन्फ्लुएंसर आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Instagram@anjimaxuofficially

लेकिन अब अंजलि अरोड़ा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे देख उनके फैंस ख़ुशी से झूम रहे हैं. 

Instagram@anjimaxuofficially

वीडियो में अंजलि एक कैफे में बैठी हुई हैं और अपनी ड्रिंक को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वह सभी को अपने शॉपिंग के बैग्स भी दिखती हुई नज़र आ रही हैं. 

Instagram@anjimaxuofficially

तभी वह कहती हैं, 'बहुत ही जल्द मेरी शादी हो रही है, मैंने शॉपिंग चालू कर दी है. आप सब भी मेरी शादी में इन्वाइटेड हो, मेरे सजना आ रहें हैं और बहुत जल्द हमारी शादी होगी.' 

Instagram@anjimaxuofficially

हालांकि, अंजलि ने अपनी शादी की तारीख और उनके दूल्हे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. लेकिन ये वीडियो देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है.

Instagram@anjimaxuofficially

वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कुछ उन्हें ट्रोल भी करते नज़र आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये अपनी शादी में भी कच्चा बादाम पर डांस करेगी.'

Instagram@anjimaxuofficially

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्‍सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक

Click Here