Byline: Aishwarya Gupta
 जानें शादी के कुछ ही महीनों बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने क्यों शेयर की रोते हुए तस्वीर?
 06/02/2025
              टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बीते साल 2 मार्च 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी रचाई थी. 
 Instagram@officialsurbhic              सुरभि पिछले लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जिसे देख हर कोई सोच ने पड़ रहा है. 
 Instagram@officialsurbhic              सुरभि चंदना ने हाल ही में रोते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति संग नजर आ रही हैं. इस फोटो को देख फैंस टेंशन में आ गए हैं. 
 Instagram@officialsurbhic              वहीं, एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी एक साल की शादी के बारे में बात की है. 
 Instagram@officialsurbhic              इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'वॉर्निंग. मेरे बेटर हाफ के पीछे मत पड़ जाना, वो मुझे रुलाने नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं।'
 Instagram@officialsurbhic              सुरभि ने आगे लिखा, 'पति पत्नी के 
रूप में जिंदगी की शुरुआत करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. शादी के कुछ दिन के अंदर ही मैंने अपने माता-पिता को याद करना शुरू कर दिया था.'
 Instagram@officialsurbhic              'शादी के बाद बहुत सी जिम्मेदारियां मिलती हैं, जिसका एहसास पहले कोई नहीं करवाता है. कहते हैं कि शादी का पहला साल सबसे कठिन होता है और ये एकदम सही होता है.'
 Instagram@officialsurbhic              'अपने पार्टनर के साथ एक ही ट्रेक पर आना आसान नहीं है. भगवान जानें हमारे माता पिता ने ये सब आसानी से कैसे कर लिया. हम आ भी एडजस्ट कर रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं.' 
 Instagram@officialsurbhic            और देखें
    
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
 'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
 जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
   Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
     Click Here