Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Byline: Aishwarya Gupta
23/01/2025
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Instagram@shilpa_shinde_official शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी के किरदार से शिल्पा शिंदे को घर-घर पहचान मिली. तभी से एक्ट्रेस को भाभी जी के नाम से हर कोई जानने लगा.
Instagram@shilpa_shinde_official अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने अपने मैरिज प्लान को लेकर कई खुलासे किए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है.
Instagram@shilpa_shinde_official शिल्पा शिंदे ने बातचीत करते हुए
बताया कि 'दरअसल, मैंने अपने आप को कभी ब्लॉक नहीं किया कि मुझे अकेला ही रहना है. और ये भी नहीं सोचा कि मुझे किसी से शादी ही करनी है.'
Instagram@shilpa_shinde_official 'अगर मुझे लगता है कि कोई सही इंसान मिला, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी. इसी के साथ मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूं जो लिविंग रिलेशनशिप में रहे और लेकिन उसे रिलेशनशिप का नाम ना दे.'
Instagram@shilpa_shinde_official मुझे लगता है अगर रिश्ता है तो उसे एक नाम देना चाहिए. हां लेकिन ये भी नहीं मानती कि शादी सबकुछ है, मैं इंसान के नेचर पर डिपेंड करती हूँ.'
Instagram@shilpa_shinde_official बता दें कि शिल्पा शिंदे की टीवी एक्टर रोमित राज संग सगाई हुई थी, हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
Instagram@shilpa_shinde_official शिल्पा शिंदे और रोमित राज की मुलाकात टीवी सीरियल 'मायका' के दौरान हुई थी. रोमित उम्र में शिल्पा से तीन साल छोटे थे.
Instagram@shilpa_shinde_official और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द
टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो
'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!
Click Here