क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

Byline: Aishwarya Gupta

11/12/2024

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अरमान नए व्लॉग शेयर कर फैंस को अपनी डेली लाइफ के बारे में अपडेट देते रहते हैं. 

Instagram@armaan__malik9

दो पत्नियों से अरमान के 4 बच्चे हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल तीन बच्चों की मां हैं, जबकि दूसरी बीवी कृतिका मलिक के एक बेटा है.

Instagram@armaan__malik9

लेकिन अब तीन बच्चों की मां बनने के बावजूद अरमान की पहली पत्नी पायल चौथा बच्चा चाहती हैं. यूट्यूबर की पत्नी ने खुद नए व्लॉग में ये ख्वाहिश जाहिर की है.

Instagram@armaan__malik9

अरमान मलिक, कृतिक और पायल का लेटेस्टे व्लॉग काफी वायरल हो रहा है. इस व्लॉग ने अरमान ने बताया कि पायल अब तक कश्मीर नहीं गई. 

Instagram@armaan__malik9

जब उन्होंने पायल से कश्मीर चलने के लिए कहा, तो पायल ने भी जवाब दिया, 'हां मैं कश्मीर नहीं गई. कृतिका गई है.' 

Instagram@armaan__malik9

इस पर अरमान बोलते हैं, 'कृतिका और मैं वहां पर गए थे तो वहां से कश्मीरी सेब यानी बेटा लेकर आए थे.' बता दें कृतिका कश्मीर से आने के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी.

Instagram@armaan__malik9

इस व्लॉग में कृतिका भी अपनी राय रखती हैं और बोलती हैं, 'हम तो कश्मीर से गिफ्ट (बेबी) लेकर आए थे. अब पायल भी जाए और वहां से बेबी लेकर आए.' 

Instagram@armaan__malik9

अरमान और कृतिका के इस मस्ती मजाक के बीच पायल भी अपनी बात रखती हैं और बोलती हैं, 'हां ठीक है अब मैं भी कश्मीर से एप्पल यानी बेबी ले आउंगी.' 

Instagram@armaan__malik9

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Click Here