Byline: Aishwarya Gupta
Anupama New Entry: 'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
08/01/2025
टीवी सीरियल ‘अनुपमा' की टीआरपी लगातार गिरती नज़र आ रही है. ऐसे में शो में नए-नए ट्विस्ट लाए जा रहे हैं.
Instagram@starplus
इन दिनों शो की कहानी अनुपमा से हटकर प्रेम, राही और माही पर आ गई है. तीनों के लव ट्राई एंगल में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है.
Instagram@khajuriashivam24
अब आने वाले एपिसोड में एक तरफ, राही और प्रेम पूरे परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार करेंगे. दूसरी तरफ, प्रेम के परिवार की एंट्री होगी.
Instagram@khajuriashivam24
जी हां! अभी तक सिर्फ प्रेम की बहन प्रार्थना का चेहरा दिखाया गया है, लेकिन अब प्रेम के परिवार के अन्य सदस्यों का भी चेहरा सामने आएगा.
Instagram@khajuriashivam24
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सीरियल में 2 नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है. ये स्टार्स कोई और नहीं बल्कि झलक देसाई और राहिल आलम है.
Instagram@zalakdesaiii
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि झलक देसाई शो में प्रेम की मां का रोल निभाएंगी और राहिल शो में प्रेम के पिता के रूप में नजर आएंगे. इन दोनों की एंट्री से सीरियल में कई नए और मज़ेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
Instagram@officialrahilazam
बता दें, ‘अनुपमा' से पहले झलक देसाई ने ‘मुंह बोली शादी', ‘साजन घर जाना है', ‘लाडो 2' और ‘राधाकृष्ण' जैसे शोज में काम किया है.
Instagram@zalakdesaiii
वहीं, राहिल आलम ‘हातिम', ‘सीआईडी', ‘तू आशिकी', ‘मैडम सर' और ‘अचानक 37 साल बाद' में नजर आ चुके हैं.
Instagram@officialrahilazam
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक
क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस
Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक
Click Here