Byline: Aishwarya Gupta

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें Viral Video

23/01/2025

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से सुखियों में बनी रहती हैं. 

Instagram@urf7i

उर्फी जावेद को अतंरगी आउटफिट पहनने के लिए काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन उनके फैशन स्टेटमेंट को लोग काफी पसंद करते हैं. 

Instagram@urf7i

आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सभी
उर्फी के स्टाइलिश आउटफिट की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपने अनोखे लुक से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. 

Instagram@urf7i

अब हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पोल डांस करती दिखीं. वीडियो में उर्फी व्हाइट ब्रालेट और पर्पल शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं.

Instagram@urf7i

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी की ट्रैनर उन्हें पोल पर बैलेंस बनाने में मदद करती हैं और फिर वह पोल पर टांगों के सहारे लटक जाती हैं. 

Instagram@urf7i

लेकिन तभी उर्फी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सिर के बल गिरने से बाल-बाल बचती हैं. इस दौरान उनकी ट्रैनर उन्हें संभाल लेती हैं. 

Instagram@urf7i

वक्‍त रहते अगर ट्रैनर उन्हें नहीं संभालती, तो उर्फी हादसे का शिकार हो सकती थीं. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Instagram@urf7i

उर्फी जावेद 'चंद्र नंदिनी', 'मेरी दर्गा', 'बड़े भैया की दुल्हनिया' जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस ओटीटी से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. 

Instagram@urf7i

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 18: बिग बॉस को क्यों आया गुस्‍सा, कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, रद्द किया TTF टास्क

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक

Click Here