कौन हैं Aamir Ali की मिस्ट्री गर्ल Ankita Kukreti? खूबसूरती में देती हैं सबको मात

Byline: Aishwarya Gupta

19/03/2025

टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर अली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

Instagram@aamirali

लेकिन इन दिनों आमिर अली अपने करियर को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है. 

Instagram@aamirali

आमिर अली ने मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख से तलाक लेकर अपनी शादी खत्म कर ली थी. इसके बाद बीते दिनों खबरें आई थीं कि आमिर दोबारा प्यार में हैं. 

Instagram@aamirali

आमिर अली को लेकर खबर है कि वह मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि अंकिता कुकरेती कौन हैं. 

Instagram@ankitakukreti_

अंकिता का नाता भी इंडस्ट्री से है. उनकी पहचान एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में है. अंकिता कुकरेती म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. 

Instagram@ankitakukreti_

अंकिता कुकरेती, ऋतिक रोशन के साथ एक एड में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वह विवेक ओबरॉय और सोनू सूद समेत कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Instagram@ankitakukreti_

अंकिता कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. जिनके बारे में वो जानकारी देती रहती हैं. वहीं, अंकिता नेशनल लेवल की वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं.

Instagram@ankitakukreti_

आपको बता दें, अंकिता कुकरेती अक्सर आमिर अली के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. 

Instagram@ankitakukreti_

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

Hina Khan की लेटेस्ट 'नो फिल्टर' तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस, पोस्ट से छलका एक्ट्रेस का दर्द

टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी और कुशाल ने एक-साथ की लेट नाईट पार्टी, वायरल हुई वीडियो

'कच्चा बादाम गर्ल' को लेने आ रहे हैं उनके 'साजन', इन्फ्लुएंसर रचाने वाली हैं शादी!

Click Here