जब चली गई थी Disha Patani की याद्दाश्त, जानिए क्या था वो किस्सा

    Images: Instagram/disha patani

     Story By- Renu Chouhan



एक्ट्रेस दिशा पटानी 6 महीने के लिए अपनी याद्दाश्त खो बैठी थीं.

ये फिल्म में नहीं बल्कि रियल लाइफ में उनके साथ हुआ था.


दरअसल, उनके साथ एक्सरसाइज़ के दौरान एक हादसा हुआ.





बॉडी फ्लिप करते हुए उनको सिर में चोट लग गई थी.

ये चोट इतनी गहरी थी, कि उन्हें 6 महीनों तक कुछ भी याद नहीं रहा था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



एक्ट्रेस ने इस बात का खुद खुलासा किया था. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने रिकवर किया और वो ठीक हो गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



बता दें, 13 जून को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म Kalki 2898 AD में नज़र आने वाली हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

मर्डर केस में फसीं एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के बारे में 5 बातें जानिए


दीपिका सिंह फिर किया Dance, लोग बोले - हमें ब्लॉक कर दो

कौन हैं मुरलीकांत पेटकर, जिसका किरदार निभा रहे हैं कार्तिक आर्यन

सुष्मिता सेन से कम नहीं हैं उनकी बेटी रेने, देखें तस्वीरें

Click Here