माधुरी दीक्षित हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला, ये 8 तस्वीरें देती हैं गवाही

All Images Credit: Social Media

Shikha Yadav 

बॉलीवुड में जब भी खूबसूरती का जिक्र होता है माधुरी दीक्षित का नाम आना लाजमी है.

90 के दशक में माधुरी के नाम का डंका बजता था. वो न केवल हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं बल्कि कई सुपरस्टार्स से अधिक फीस लेती थीं. 

माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 


साल 1988 में आई फिल्म तेजाब उनके लिए जैकपॉट साबित हुई. इस फिल्म में माधुरी ने अपनी काबिलियत साबित की. 


तेजाब के बाद बेटा और दिल जैसी फिल्मों के साथ माधुरी दीक्षित बॉलीवुड पर छा गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम आपके हैं कौन, जिसकी सक्सेस ने माधुरी को लेडी सुपरस्टार बना दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करियर के पीक पर माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी की और अमेरिका चली गईं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हालांकि 2007 में माधुरी ने फिल्म ‘आजा नचले' से धमाकेदार कमबैक किया और फिर कई सारी सफल फिल्में दीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here