एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के बारे में 5 बातें जानिए

    Images: Instagram

     Story By- Renu Chouhan

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा, वो मॉडल, फैशन डिज़ाइनर और बुटीक ओनर भी हैं.

वो कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की गर्लफ्रेंड हैं, दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में हैं.


दर्शन थूगुदीप से रिलेशन के बाद ही पवित्रा का करियर कन्नड़ इंडस्ट्री में आगे बढ़ा.


पवित्रा ने 'चत्रिगलु सर छत्रिगलु' और 'बथास' फिल्मों में काम किया.

पवित्रा पहले से शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिलहाल रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन अरेस्ट हुए और फिर पवित्रा समेत 11 लोगों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

बता दें, रेणुका स्वामी पवित्रा का फैन था और उस पर शादी के लिए दवाब बना रहा था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

हो जाइए तैयार! June महीने में आ रही हैं ये 8 धमाकेदार फिल्में-सीरीज़

7 सुपरस्टार्स जिन्हें नहीं पसंद Social Media, रहते हैं कोसो दूर

TV एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पति और दोस्तों के साथ यूं सेलिब्रेट किया birthday, शेयर की Photos

Mirzapur 3 में नहीं दिखेगा 'मुन्ना भइया' का जलवा

Click Here