कार्तिक आर्यन नहीं ये हैं 'असली' चंदू चैंपियन

    Images: Social Media

     Story By- Renu Chouhan

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन 14 जून को रिलीज़ हो रही है.

इस फिल्म में वो पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभा रहे हैं.


बता दें, मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं.

उन्हें ये गोल्ड मेडल जर्मनी के हीडलबर्ग में 1972 के पैरा ओलंपिक कॉम्पिटिशन में मिला था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मुरलीकांत पेटकर के नाम 12 अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, 34 राष्ट्रीय स्वर्ण और 40 राज्य-स्तरीय स्वर्ण शामिल हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में 37.33 सेकेंड में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

साल 2018 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बता दें, 1965 में हुए पाकिस्तान के साथ युद्ध में उन्हें 9 गोलियां लगीं, जिसके बाद वो अपने पैरों से कभी चल नहीं पाए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस हादसे से उभरने में उन्हें कई साल लगे, उसके बाद उन्होंने स्विमिंग सीखी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उन्हीं के जीवन पर आधारित इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

नीना गुप्ता से जितेंद्र तक, जानिए Panchayat स्टार्स को मिला कितना पैसा

Virat Kohli के फेवरेट एक्टर कौन हैं? सामने आ गया नाम

15 सेलेब्स जो चुनावी मैदान में उतरे, जानिए कौन जीता और कौन  हारा

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी 'रशियन' बीवी

Story By Renu Chouhan

Click Here