4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा कट रही जिंदगी

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

1991 में आई फिल्म हिना में ऋषि कपूर के साथ डेब्यू करने वाली  पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी. 

जेबा को पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी फैंस का खूब प्यार मिला. लेकिन प्यार के मामले में वह अनलकी रही. 


 एक दो बार नहीं बल्कि जेबा बख्तियार को तीन बार प्यार हुआ. इन्होंने घर बसाया, लेकिन शादी कामयाब नहीं हो पाई. 

जेबा बख्तियार का जन्म 5 नवंबर 1962 को हुआ था. वो पाकिस्तान के राजनेता और पूर्व अटॉर्नी जनरल, याह्या बख्तियार की बेटी है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जेबा का जन्म भी क्वेटा में हुआ, लेकिन इसके बाद वो कराची चली गईं और पाकिस्तान में उन्होंने कई फिल्में और शोज किए. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

शादी की बात करें तो क्वेटा में जेबा ने सबसे पहले सलमान वलियानी नाम के शख्स से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी हुई. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद जेबा ने तलाक लिया और बेटी को उनकी बहन ने गोद ले लिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पहली असफल शादी के बाद दूसरा निकाह उन्होंने 1989 में भारतीय एक्टर जावेद जाफरी से किया. लेकिन एक साल में ही तलाक हो गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

तीसरी शादी एक्ट्रेस ने सिंगर सामी से शादी की, दोनों का रिश्ता चार साल तक चला. इसके बाद फिर उनके रास्ते अलग हो गए. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अदनान सामी और जेबा का एक बेटा अजान भी है. जबकि खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने चौथी शादी पाकिस्तान में सोहेल खान लेघारी से की. लेकिन आज भी वह अकेली हैं. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here