Byline: Aishwarya Gupta

'बिग बॉस 17' फेम
यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें

08/03/2025

'बिग बॉस 17' से दुनिया भर में मशहूर हुए UK Rider 07 उर्फ यूट्यूबर अनुराग डोभाल इन दिनों हर जगह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. 

Instagram@anurag_dobhal

अनुराग डोभाल ने अपनी लॉन्गटाइम
गर्लफ्रेंड रितिका चौहान संग सगाई कर ली है. सोशल मीडिया अनुराग की सगाई की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Instagram@anurag_dobhal

वीडियो में सगाई के ग्रैंड इवेंट के कुछ बेहद ही खूबसूरत पलों को दिखाया गया है, जिसमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Instagram@anurag_dobhal

इस खास मौके पर अनुराग डोभाल ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रितिका पेस्टल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Instagram@anurag_dobhal

सगाई में अनुराग और रितिका की एंट्री किसी हीरो-हीरोइन से कम नहीं लग रही थी. जी हां, दोनों की फिल्मी एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया है. 

Instagram@anurag_dobhal

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हमेशा साथ रहेंगे". इसी के साथ उन्होंने सगाई की डेट शेयर की जोकि 5-03-2025 है.

Instagram@anurag_dobhal

यूट्यूबर अनुराग डोभाल के वीडियो शेयर करते ही फैन्स और सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. 

Instagram@anurag_dobhal

वहीं, बिग बॉस 18 के रजत दलाल ने भी कपल को शुभकामनाएं दी हैं, "बहुत बहुत मुबारक हो आप दोनों को." फैन्स अब कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Instagram@anurag_dobhal

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा

जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान

Click Here