Byline: Aishwarya Gupta
'बिग बॉस 18' के बाद एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखे ये कंटेस्टेंट्स, वायरल हुई तस्वीरें
27/01/2025
सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' खत्म हो गया है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट अब भी खबरों में बने हुए हैं.
Instagram@officialjiocinema
शो में टीवी स्टार्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. दोनों एक-दूसरे के साथ हर दम खड़े रहते थे.
Instagram@avinash_world
दोनों की गहरी दोस्ती को देख आए दिन अविनाश और ईशा से पूछा जाता था कि क्या वह सिर्फ दोस्त है, या दोस्त से बढ़कर भी कुछ है.
Instagram@avinash_world
अविनाश ने खुद यह स्वीकार किया कि वे और ईशा अच्छे दोस्त हैं, और उनका एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर था, लेकिन यह संबंध केवल दोस्ती तक सीमित है.
Instagram@eishasingh
अब हाल ही में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को एक साथ स्पॉट किया गया. इसी के साथ दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Instagram@eishasingh
लुक की बात करें तो अविनाश मिश्रा को लाइट ग्रीन कलर की टी-शर्ट और बेज पैंट में देखा गया, वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
Instagram@eishasingh
वहीं, ईशा सिंह बेज कलर के आउटफिट के साथ ब्लैक कलर के सनग्लासेस में मुस्कुराती हुई बेहद क्यूट लग रही थीं. तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे थे.
Instagram@eishasingh
इसी के साथ दोनों ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ मजेदार आने वाला है, आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है".
Instagram@eishasingh
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'अनुपमा' में होगी इन 2 स्टार्स की एंट्री, सीरियल में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा
जब पोल डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी Uorfi Javed, फिर आगे हुआ ये, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने रिवील किए शादी को लेकर अपने प्लान
Click Here